Sep 11, 2023, 01:47 PM IST

इस उम्र की लड़कियां गांठ बांध लें सुधा मूर्ति की ये 10 बातें

Aman Maheshwari

सुधा मूर्ति लेखिका और शिक्षक है. उन्होंने बहुत सी किताबें लिखी हैं. सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. 

उन्होंने अपनी किताबों में कई प्रेरणादायक बातों को लिखा है. सुधा मूर्ति के बताए तरीके से जीवन जीने से जीवन में कोई भी परेशानी नहीं होगी.

कोयल कभी नाच नहीं सकती और मोर गा नहीं सकता है. इन्हें ऐसा करने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.

इसका मतलब है कि आपको जो काम आता है वहीं काम करना चाहिए.

अमीर और गरीब सभी लोगों को अपने काम खुद ही करने चाहिए. अपने काम खुद करना ही सही होता है.

जिंदगी एक इम्तिहान है जिसमें कोई भी सवाल तय नहीं होता है. जीवन का कोई मॉडल पेपर भी नहीं होता है.

पैसा एक ऐसी चीज है जो शायद ही लोगों को जोड़ता है. पैसों से हमेशा ही रिश्तों में दरार आती है.

शादी के बाद का जीवन संघर्ष की तरह होता है. बहुत ही कम लोग इसमें जीत पाते हैं.

सच्चे लीडर को ताकत से नहीं बल्कि प्यार से नेतृत्व करना चाहिए. जीवन जीने के लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए.