Jun 4, 2024, 10:09 AM IST

बिल्कुल Simple Life जीती हैं Sudha Murty, हिम्मत देंगी उनकी कही ये बातें

Aman Maheshwari

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति, फेमस शिक्षिका और लेखिका भी हैं. वह अब राज्य सभा सांसद भी हैं. उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी.

बता दें कि, द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था. वह सोशल वर्कर और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी काफी प्रसिद्ध हैं.

सुधा मूर्ति इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं. वह करोड़ो की मालकिन हैं और अपना जीवन बड़ी ही सादगी से जीती हैं.

सुधा मूर्ति का मानना है कि, इंसान को जीवन सादगी के साथ जीना चाहिए. अगर जीवन के छोटे-छोटे पलों को जीते हैं तो खुशी का अहसास होता है.

लाइफ के सभी छोटे-बड़े पलों को खुलकर जीना चाहिए. ऐसा करने से आप खुशी से खुलकर जीना सीख जाएंगे.

जीवन में सादगी का अर्थ बोरिंग लाइफ नहीं होता है. साधारण तरीके से जिंदगी को और भी आसानी से जी सकते हैं. ऐशो आराम में जीवन कुए के मेंढक की तरह होता है.

सादगी भरा जीवन जीने से व्यक्ति लाइफ में हमेशा ही उतार-चढ़ाए के लिए तैयार रहता है. ऐसा व्यक्ति गिरने के बाद फिर से उठ खड़ा होता है.

सिंपल लाइफ जीने से छोटी-छोटी चीजों से खुशियां मिलती हैं. साधारण लाइफ से व्यक्ति अपनी क्षमता में रहता है. ऐसा व्यक्ति उतना ही खर्च करता है जितनी जरूरत है.