Sep 19, 2023, 01:07 PM IST

क्या होती है अच्छी शादीशुदा जिंदगी, सुधा मूर्ति ने खोला राज

Abhay Sharma

इफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति  सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका भी हैं, सुधा मूर्ति की सादगी से लोग अधिक प्रभावित हैं.  

सुधा मूर्ति ने कई लोगों के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाई है और उनकी बातें व सिद्धांत एक व्यक्ति को असाधारण जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं. 

उन्होंने खुशहाल वैवाहिक जीवन के कुछ सूत्र भी बताए हैं, जिन्हें कपल अगर फॉलो कर लें तो उनका दांपत्य जीवन मजे में गुजरेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में..

पति-पत्नी के बीच की तक़रार स्वाभाविक-सी बात है, अगर तक़रार होता है तो उसे उधर ही छोड़ना है, भूल जाना है, बनाए नहीं रखना है.

सुधा मूर्ति कहती हैं कि पति और पत्नी को सबसे पहले एक दूसरे का दोस्त बनने की कोशिश करनी चाहिए, कपल बाद में.

पति-पत्नी के बीच मतभेद भी होते हैं, लेकिन उसे लम्बा खींचना ठीक नहीं है होता, उसे वहीं छोड़ देना ही यह कहकर कि हम आपसे अलग राय रखते हैं यानी इस विषय पर हमारा यह विचार है. 

 सुधा मूर्ति कहती हैं कि किसी बात को लेकर अड़े रहना की हम ही सही हैं, यह गलत है. वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाना बहुत ही जरूरी है. विवाह के बाद आप अकेले नहीं, आपके साथ एक और जिंदगी जुड़ी हुई है.

उनका कहना है शादी के बाद जीवन एक लड़ाई है और इस लड़ाई में जीतने वाले महारथी और किस्मत वाले होते हैं.

अगर आप खुशहाल वैवाहिक जीवन जीना चाहते हैं तो  सुधा मूर्ति की इन 5 बातों को गांठ बांध लें. इससे आपके बीच कोई भी समस्या नहीं पैदा होगी.