Mar 30, 2024, 05:03 PM IST

स्वामी रामकृष्ण परमहंस के ये 5 विचार बदल देंगे आपका जीवन

Nitin Sharma

रामकृष्ण परमहंस की गिनती बड़े संत और महात्माओं में होती है.

जो भी व्यक्ति आध्यात्मिक रास्ते पर चलकर संसार के अस्तित्व को समझकर परम तत्व का ज्ञान प्राप्त कर लेता है. उसे परमहंस कहा जाता है. यही वजह है कि रामकृष्ण जी को परमहंस की उपाधि दी गई. 

रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद के गुरु थे. उन्होंने ही स्वामी विवेकानंद को आध्यात्म के रास्ते पर चलने का ज्ञान दिया था. 

बताया जाता है कि रामकृष्ण परमहंस नर में नारायण को मानते थे. वह माता काली के भक्त थे और उनसे साक्षात बात करते थे. 

रामकृष्ण परमहंस के ऐसे विचार थे, जो भी व्यक्ति उन्हें अपने जीवन में उतार लें. वह सफलता प्राप्त करता है.

रामकृष्ण परमहंस ने कहा है कि संत बुरे व्यक्तियों में भी उनकी अच्छाईयों को देख लेते हैं.इसी तरह किसी भी व्यक्ति को बैर न रखकर सामने वाले में अच्छाईयों को खोजना चाहिए. 

रामकृष्ण परमहंस कहते थे कि अहंकार की असली वजह माया है. मुनष्य को इसका त्याग कर देना चाहिए. अहंकार त्यागने पर ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है.

रामकृष्ण परमहंस के कहते हैं कि आपके विचार ही आपके जीवन का सफर तय करते हैं. उन्होंने कहा था कि बिना स्वार्थ के लोगों की मदद करनी चाहिए.