May 27, 2024, 10:57 AM IST

स्वामी विवेकानंद के ये 5 विचार तनाव की कर देंगे छुट्टी

Nitin Sharma

हमारे देश में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं, जिनके विचार जीवन में उतारने से ही व्यक्ति में जोश भर जाता है. 

उनके विचार तनाव और निराशा से मुक्ति दिला देते हैं. जीवन जीने का नया मकसद मिल जाता है. 

इन्‍हीं ज्ञानी महापुरुषों में से एक स्वामी विवेकानंद जी हैं. उनका सन 1863 में जन्म हुआ था. उनकी मृत्यु मात्र 39 वर्ष में हो गई, लेकिन विचार आज भी जीवित हैं. 

स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते. 

स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है. इसलिए खुद को कमजोर न समझें. 

अगर आपके सामने कोई समस्या न आए तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं. 

ब्रह्माण्ड की सभी शक्तियां पहली से हमारी हैं, वो हम ही हैं, जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर अंधकार को लेकर रोते हैं. 

सत्य को हजार तरीकों से भी बताया जाए. तब भी वह सत्य ही रहता है.