Aug 21, 2024, 02:08 PM IST

जीवन में सफलता के लिए घोलकर पी जाएं Swami Vivekananda के विचार

Aman Maheshwari

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानन्द के विचारों को कई लोग अपने जीवन में अपनाते हैं. उनका असली नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था.

उनके विचारों से लाखों युवा प्रेरित होते हैं. अगर आप जीवन में सफलता चाहते हैं तो उनकी बताई बातों को अपने जीवन में अपनाएं.

व्यक्ति को अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक कभी भी रुकना नहीं चाहिए. उनका एक कथन हैं - उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए.

आपको कोई पढ़ा नहीं सकता है और न ही कोई आध्यात्मिक बना सकता है. हर कोई अपने अंदर से ही सबकुछ सीखता है.

अगर आप सबकुछ खो चुके हैं तो उस उम्मीद को नहीं खोना चाहिए जिसके भरोसे आप सब फिर से पा सकते हैं. इस उम्मीद को खोना ज्यादा बुरा है.

इंसान को अपनी संगति अच्छी रखनी चाहिए. संगति आपको ऊपर उठा सकती है और संगति ही नीचे गिरा सकती है. अपनी संगति अच्छी रखें.

हर अच्छी बात का शुरू में मजाक बनता है. बाद में इसका विरोध भी किया जाता है लेकिन अंत में इसे स्वीकार कर लिया जाता है.

सिर्फ एक बीज पूरे जंगल को पुनर्जीवित कर सकता है इसी प्रकार विश्व में बदलाव लाने के लिए एक व्यक्ति पर्याप्त होता है. 

धन का इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए करने पर इसका मूल्य बढ़ जाता है. वरना यह सिर्फ बुराई का एक ढेर होता है.