Sep 13, 2024, 11:32 AM IST

युवाओं को सफलता की राह दिखाती हैं स्वामी विवेकानंद की कही ये बातें

Aman Maheshwari

स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को खास प्रेरणा मिलती है. जीवन में सफलता के लिए आप उनकी इन बातों को अपना सकते हैं.

हमेशा नए विचारों को जन्म दें. वह कहते हैं, चिंतन करो, चिंता नहीं, नए विचारों को जन्म दो.

आपको खुद पर विश्वास करना चाहिए. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते हैं.

उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए. इंसान को लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकना चाहिए.

एक समय में एक ही काम करना चाहिए. लेकिन उस समय आप जिस काम को कर रहे हो उसमें अपनी आत्मा को डाल दो.

व्यक्ति का सबसे अच्छा शिक्षक वह खुद है. इंसान को कोई पढ़ा नहीं सकता है और कोई सीखा नहीं सकता है. सबकुछ अंदर से सीखना है.

सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. जब तक जीना है सीखना है क्योंकि अनुभव दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षक होता है.

आप जो सोचते हैं बन जाते हैं. हम हमारी सोच से बने व्यक्ति है. इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए.

काम में व्यस्त होने पर काम आसान होता है लेकिन आलसी होने पर काम मुश्किल लगने लगता है. आलस नहीं करना चाहिए.