Jul 9, 2023, 10:16 AM IST
स्वामी विवेकानंद ने जीवन में सफल और कामयाब होने के लिए कई सारे विचार और मूलमंत्र बताए हैं. अगर आज के युवा इन्हें अपना लें तो वह उनकी किस्मत बदल सकती है.
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि, व्यक्ति अपने काम में व्यस्त होता है तो उसे काम आसान लगता है लेकिन आलसी व्यक्ति को काम आसान नहीं लगता है.
हम वह है जो हमारी सोच ने हमें बनाया है इसलिए सोच हमेशा अच्छी रखनी चाहिए. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या सोचते हैं.
अगर आप किसी काम को करने की प्रतिज्ञा लेते हैं तो उस काम को उसी टाइम पर करना चाहिए. ऐसा न करने पर लोगों का विश्वास टूट जाता है.
उठो और जागो और तब तक मत रुको, जब तक कि लक्ष्य प्राप्ति न हो. यह विवेकानंद जी का सबसे प्रेरक संदेश है. व्यक्ति को लक्ष्य की प्राप्ति होने तक रूकना नहीं चाहिए.
व्यक्ति को एक समय में एक ही काम करना चाहिए. ऐसा करते समय पूरी आत्मा उसमें डाल देनी चाहिए. उस काम को करते समय बाकी सब भूल जाओ.
आपको हमेशा अच्छे विचार रखने चाहिए. व्यक्ति जो सोचता है वहीं बन जाता है. आप खुद को कामचोर समझते हैं तो कामचोर बन जाते हैं.