Jul 11, 2024, 09:41 AM IST

खूबसूरती की मिसाल थीं यें 5 तवायफें, एक ने लड़ा था चुनाव

Nitin Sharma

हीरामंडी वेब सीरीज आने के बाद से लोग तवायफों के इतिहास को खूब सर्च कर रहे हैं. 

तवायफ मुगलों से लेकर अंग्रेजों के समय तक रहीं. वह नाचने, गाने और मनोरंजन का काम करती थीं.

तवयफों की आवाज से लेकर उनकी खूबसूरती की भी खूब चर्चा होती थी. कई तवायफ ऐसी थी, जिन्होंने अपनी सुंदरता के बल पर बड़ा मुकाम हासिल किया. 

इतिहास की टॉप 5 खूबसूरत तवायफों में गौहर का नाम सबसे पहले पायदान पर आता है. वह करोड़पति होने के साथ ही गायिका भी थीं. 

बताया जाता है कि गौहर 19वीं शताब्दी में 100 गिन्नियां लेकर महफिल के सामने आती थीं. लोग उनकी खूबसूरती और आवाज पर मर मिटते थे. 

वहीं दूसरे नंबर पर तवायफ बेगम हजरत महल थी, जिनकी खूबसूरती के नवाब भी दीवाने थे. 

बनारस घराने की रसूलन बाई भी बेहद खूबसूरत तवायफों में से एक थी. 

जब खूबसूरती की बात आती है तो जोहराबाई आगरावाली का नाम भी जरूर आता है. इस तवायफ की आवाज भी बेहतरीन थी. 

वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की दिलरुबा जान भी बेहद खूबसूरत तवायफ थी. इस तवायफ ने मेयर का चुनाव भी लड़ा था.