Jun 5, 2024, 05:48 AM IST

हड्डियों में होने वाली ये 5 परेशानी इस गंभीर बीमारी का है संकेत

Ritu Singh

हड्डियों के भीतर कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से जब बढ़ने लगती है तब कैंसर का खतरा बढ़ता है.

अगर आपको ह़ड्डियों से जुड़ी 5 दिक्कतें हो रही हैं तो ये बोन कैंसर का भी संकेत हो सकता है.

हड्डियों में लगातार दर्द रहना, सूजन बार-बार आ रही तो ये कैंसर का संकेत हो सकता है. खासकर यह दर्द रात में बदतर हो जाता है

गांठ हड्डी के कैंसर का एक और लक्षण है. हाथ या पैर गांठ का बढ़ना और दर्द होना सारकोमा नामक हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है.

हड्डियों में अचानक बार-बार फ्रैक्चर या दरार भी कैंसर का संकेत हो सकता है. 

खड़े होने पर दर्द में वृद्धि, और जोड़ों में तनाव के साथ चलने की गति धीमा होना भी बोन कैंसर का संकेत हो सकता है.

रात में अत्यधिक पसीना आना और बुखार होना हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है.

अगर ये 5 संकेत बार-बार दिखें या परेशान करने लगें तो बिना देरी डॉक्टर से मिलें.