चेहरे पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ते ही दिखते हैं ये 5 लक्षण
Ritu Singh
जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. इनमें से कुछ लक्षण आपके चेहरे पर भी दिख सकते हैं.
चेहरे के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में यहां बता रहे हैं अगर ये नजर आएं तो इसे नजरअंदाज न करें.
खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने परआंखों के नीचे या पलकों के आसपास छोटे पीले दाने होते हैं जो त्वचा के नीचे वसा जमने के कारण बनते हैं.
चेहरे की सूजन भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकती है. दरअसल, शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा हुआ स्तर रक्त परिसंचरण को बाधित कर सकता है, जिससे चेहरे पर सूजन हो सकती है.
जब खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है तो रक्त संचार ठीक से नहीं हो पाता है. इससे त्वचा पर पीलापन आ जाता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल में चेहरे पर रूखापन और खुजली बढ़ती है. ऐसा त्वचा में पानी की कमी हो सकती है, जिससे त्वचा शुष्क हो जाती है.
कई बार खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण चेहरे पर छोटी-छोटी गांठें दिखाई देने लगती हैं. आंखों के आसपास. आमतौर पर ये गांठें दर्द रहित होती हैं
इनमें से अगर आपको एक भी परेशानी हो रही और बार-बार दिक्कत हो रही है तो समझ लें आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई है.