Nov 12, 2024, 11:31 AM IST

गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर के ये 5 विचार बदल देंगे जीवन की दिशा

Smita Mugdha

गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का जीवन और साहित्य आज भी प्रासंगिक बना हुआ है. 

जीवन और मानवीय मूल्यों को समझने के लिए गुरुदेव के विचारों को फॉलो करें, तो जीवन की दिशा बदल सकती है. 

गुरुदेव एक समाज सुधारक थे और उनका मानना था कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान जरूरी है. 

गुरुदेव का मानना था कि औरत और मर्द के संबंध जब बराबरी की बुनियाद पर होंगे, तो समाज की सुंदर छवि बनेगी

रबींद्रनाथ टैगोर का कहना था कि बचपन में हर बच्चे को अवसरों की समानता और परिवार से भरपूर स्नेह मिलना चाहिए.

गुरुदेव का मानना था कि हर व्यक्ति को कुछ समय मौन में बिताना चाहिए और एकांत में अपने कर्मों पर विचार करना चाहिए.

गुरुदेव मन की संतुष्टि के लिए रचनात्मक उर्जा पर जोर देते थे और इसके लिए शौक पर समय खर्च करने की बात करते थे.

गुरुदेव संवाद को जरूरी मानते थे और उनका मानना था कि उम्र-जाति-धर्म जैसे बंधनों को परे रखकर संवाद करना चाहिए.

गुरुदेव विचारों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी को किसी भी समाज के लिए बुनियादी शर्त मानते थे.