Sep 18, 2024, 11:53 AM IST

परिवार और दोस्तों की नजर में आपकी कीमत कम कर देती है ये बुरी आदतें

Smita Mugdha

हम सब चाहते हैं कि लोगों के बीच में हमारी धाक बने और लोग हमें खुशमिजाज अच्छे इंसान के तौर पर पहचानें. 

ज्यादातर लोग कभी गंभीरता से इस पर विचार नहीं करते हैं कि दूसरों की नजर में अच्छा या बुरा कौन सी आदतें बनाती है. 

हम सबमें कुछ अच्छी और कुछ बुरी आदतें होती हैं, लेकिन कई बार एकाध बुरी आदत हमें विलेन बनाने के लिए काफी है. 

अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता है और अपने भावनाओं पर कंट्रोल नहीं है, तो तुरंत खुद में सुधार करें. 

अगर हर अच्छी चीज में आपको कमी ही नजर आती है, तो मान लीजिए कि आपसे सब लोग धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे.

इसी तरह से अगर आप दूसरों की बहुत ज्यादा शिकायत करते हैं, तो लोग आपसे खुद ही कतराने लगेंगे.

अगर आपको हमेशा अपनी ही तारीफ करने की आदत है, तो आपके परिवार और दोस्त भी आपको ज्यादा भाव नहीं देंगे. 

खुश रहने और अपने आसपास के लोगों को खुश रखने के लिए हम सबको खुद में लगातार सुधार करते रहना चाहिए.

अगर हम ईमानदारी से विचार करें, तो खुद में कई सारे सुधार ला सकते हैं.