Nov 14, 2024, 04:45 PM IST

इस साड़ी को कहते हैं फूल की साड़ी, जानें क्या है इनकी खासियत

Smita Mugdha

दक्षिण भारत  हो या उत्तर और पूर्वी या पश्चिमी भारत, साड़ी महिलाओं के परिधान का अहम हिस्सा है. 

भारत के अलग-अलग प्रांतों की साड़ियों की अपनी खासियत है और उनका समृद्ध ऐतिहासिक विरासत भी है. 

दक्षिण भारत की कांजीवरम तो महाराष्ट्र की पैठानी और बंगाल की तांत और सिल्क की साड़ियां पूरी दुनिया में मशहूर हैं.

क्या आप जानते हैं कि एक सिल्क की साड़ी भी है जिसे फूल साड़ी कहते हैं, क्योंकि ये वजन में हल्की होती हैं. 

मुर्शिदाबाद की सिल्क साड़ी बंगाल की सबसे लोकप्रिय साड़ियों में से एक हैं और ये पहनने में बेहद हल्की होती हैं. 

मुर्शिदाबाद रेशम का निर्माण पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसमें कोई रसायन इस्तेमाल नहीं होता है. 

इन साड़ियों का टेक्सचर हल्का होता है और इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान होता है. 

इन साड़ियों में पौराणिक दृश्य, ऐतिहासिक घटनाएं और सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखती है.

मुर्शिदाबाद सिल्क की साड़ियों की लोकप्रियता सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं है, इनकी चर्चा विदेशों में भी होती है.