Jul 3, 2024, 11:06 AM IST

 थायराइड बढ़ने पर पैरों में दिखते हैं ये लक्षण 

Ritu Singh

थायराइड हार्मोन शरीर के विकास और मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी है. कई बार थायराइड हार्मोन का स्तर शरीर में बहुत कम या अधिक हो सकता है.

इससे जब थायराइड हार्मोन अधिक निकलता है तो हाइपरथायरायडिज्म और कम निकलता है तो हाइपोथायरायडिज्म की समस्या होती है.

आज आपको थायराइड के शरीर में बढ़ने पर क्या दिक्कतें पैर में होती हैं , बताने जा रहे हैं.

पैरों में दर्द और सूजन थायराइड का लक्षण होता है,

अगर पैर सूखे-सूखे हो रहे और उस पर खुजली हो रही तो ये भी थायराइड बढ़ने का संकेत है.

अगर पैर गर्मी में भी बहुत ठंडे रहने लगें तो ये भी थायराइड हाई होने का संकेत है.

पैरों में भारीपन या पानी जमा होने जैसे संकेत भी थायराइड बढ़ने से हो सकते हैं. 

अगर इनमें से कोई भी संकेत आपको लंबे समय तक दिखे तो थायराइड टेस्ट जरूर करा लें.