Sep 26, 2024, 10:25 AM IST

बेडरूम में रखी ये 5 चीजें, पति पत्नी के रिश्ते में ला देती हैं दरार

Nitin Sharma

घर में शादीशुदा पुरुष या महिला का ज्यादातर समय अपने बेडरूम में बीतता है. वास्तु में भी घर के अंदर बेडरूम का विशेष महत्व होता है.

इसमें दिशा से लेकर रखें सामान की वजह से वास्तुदोष प्रकट हो जाता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को आर्थिंक तंगी से लेकर घरेलू कलह और अलगावाद तक झेलना पड़ता है.

यही वजह है कि वास्तु एक्सपर्ट्स बेडरूम से इन चीजों को बाहर निकालने की सलाह देते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को बेडरूम के अंदर कभी जूते चप्पल नहीं उतारने चाहिए. इससे वास्तुदोष प्रकट करता है. यह घर की शांति को भंग कर देता है. रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

घर की सफाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाड़ू मां लक्ष्मी जी का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए कभी भी बेडरूम में झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. इससे पति पत्नी के बीच मनमुटाव होता है.

घर में अक्सर लोग चाय पीने से लेकर खाना खाने तक के बाद झूठे बर्तनों को बेडरूम में ही अन्य किसी टेबल पर रख देते हैं. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है. इसका व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

बेडरूम में बेड के नीचे कचरा जमा होने से रोकना चाहिए. बेड के नीचे जमा होने वाला कचरा वास्तुदोष प्रकट करने के साथ ही घर की बरकत और पति पत्नी के संबंधों को खराब करता है.