Oct 7, 2024, 10:58 PM IST

भारत के इस शहर को कहा जाता है Perfume capital, जानें क्या है खास

Meena Prajapati

क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर को इत्र की राजधानी या कैपिटल परफ्यूम ऑफ इंडिया कहा जाता है? 

सदियों पुराना ये राज्य आज भारत में इत्र की राजधानी के नाम से प्रसिद्ध है. 

यहां का इत्र का इतना प्रसिद्ध है कि माना जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी यहां का परफ्यूम बहुत पसंद था. 

यहां दुनिया के सबसे महंगे से लेकर सबसे सस्ते इत्र भी मिलते हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कन्नौज की. 

कन्नौज के लोग विभिन्न फूलों के रस से शुद्ध इत्र बनाते हैं. 

यहां गुलाब से बनने वाले इत्र की कीमत 3 लाख रुपये है. ये किलो में बिकता है.  

कन्नौज के इत्र में अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. नेचुरल तरीके से बनाया जाता है. 

कन्नौज में 200 से अधिक इत्र भट्टियां हैं.  यह तंबाकू, इत्र, और गुलाब के पानी के लिए एक मार्केट सेंटर है.

यहां किसान पारंपरिक फसलों से सुगंधित आवश्यक तेल उत्पादों की खेती की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और लाभ उठा रहे हैं.