Sep 8, 2024, 11:59 AM IST
गाजर-मूली की तरह कुत्ता खाते हैं यहां के लोग
Kuldeep Panwar
जानवरों में कुत्ते को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. सदियों से कुत्ते की वफादारी वाली कहानियां बच्चों को सुनाई जाती रही हैं.
इसके उलट कई देशों में कुत्तों को खाने-पीने लिए इस्तेमाल किया जाता है. इन देशों में चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं.
दक्षिण कोरिया में भी चीन की तरह कुत्तों को काटकर ऐसे खाया जाता है, जिस तरह हम लोग सलाद में गाजर-मूली का लुत्फ उठाते हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में हर साल कई हजार कुत्तों को मांस के लिए काटकर मौत के घाट उतार देते हैं.
कनाडाई ट्रैवल ब्लॉगर मैलनी फर्गसन ने कोरियाई टूर पर खाए बोसिनटैंग डॉग मीट स्टू को अपनी खाई हुई सबसे अजीब डिश बताया था.
फर्गसन ने कहा, बार-बार चिढ़ाने पर सियोल में मैंने कुत्ते से बनी डिश को खाया, जिसका स्वाद बीफ जैसा था और मुझे पसंद आया था.
फर्गसन ने यह भी कहा कि मसालों की खुशबू के बावजूद उसमें से कुत्ते की स्मैल आ रही थी. इस कारण मैंने किसी को यह खाने के लिए नहीं कहा.
इससे आप समझ गए होंगे कि दक्षिण कोरिया में कुत्ते के मांस से बनी डिशेज बेहद पॉपुलर हैं, पर अब इनका लुत्फ कोरियाई लोग नहीं ले पाएंगे.
दरअसल कोरियाई सरकार ने इस साल जनवरी में एक बिल पास किया था, जिसके बाद 7 अगस्त से कुत्ते का मांस खाने पर प्रतिबंध लग गया है.
दक्षिण कोरिया में 5600 से ज्यादा दुकानों पर कुत्ते का मांस बेचा जाता था, लेकिन सरकार के डॉग मीट बैन से ये सब दुकानें बंद होने वाली हैं.
कोरियाई सरकार ने दुकानदारों को हो रहे नुकसान को देखते हुए इसकी भरपाई करने और दूसरा काम शुरू करने में मदद देने का ऐलान किया है.
Next:
श्रीकृष्ण की 'मीरा' है ये बांग्लादेशी क्रिकेटर की बीवी
Click To More..