Sep 26, 2024, 11:45 AM IST

बालों में ​तेल लगाने का ये है सही तरीका

Nitin Sharma

आज के समय में ज्यादतर महिलाएं और पुरुष बाल के टूटने झड़ने और सफेद होने से परेशान हैं.

इसके पीछे की एक वजह बालों की सही केयर न करना. सही तरीके से तेल नहीं लगाने के चलते भी बाल उम्र से पहले ही झड़ने लगते हैं. 

अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं तो तेल लगाने का सही तरीका जान लें. इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाएगा. 

बालों में तेल लगाने से पहले इसे हल्का गर्म कर लें. इसके बाद बालों को छोटे छोटे भागों में बांट लें. 

उंगलियों या ड्रॉपर की मदद से तेल को सिर्फ बालों में ही नहीं स्कैल्प तक लगाएं. इससे बाल जड़ों से मजबूत हो जाएंगे. 

बालों में तेल लगाने के बाद बालों को बांध लें. साथ ही टॉवल या अन्य किसी कपड़े से ढंक लें. बालों में कम से कम 2 घंटे तक तेल लगाने के बाद ही धोएं

बालों में तेल लगाने से लेकर धोने के बाद धीरे धीरे कंघी करें. इससे बाल टूटना बंद हो जाएंगे. 

बालों पर तेल लगाने के इन नियमों का पालन करने से आपके बाल जड़ों से मजबूत हो जाएंगे.