Nov 5, 2024, 11:37 AM IST

विदेश से भारत आई यह साड़ी और आज है पूरी दुनिया में फेमस

Smita Mugdha

भारत की पहचान में यहां के पारंपरिक कपड़े, साड़ियां और उन पर किया जाने वाला खूबसूरत काम भी रहा है. 

कांजीवरम से लेकर बनारसी और दूसरी साड़ियां भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती है.

ऐसी ही एक साड़ी है जिसे पूरी दुनिया में खूब सराहा जाता है, लेकिन शायद ही आप जानते हों कि वह साड़ी विदेशी. 

लखनऊ और अवध के आसपास की मशहूर चिकनकारी साड़ी दरअसल भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है. 

चिकनकारी वर्क को भारत में लाने का श्रेय मुगलों को जाता है और वहीं से यह साड़ी में भी शरू हुआ था.

एक दौर में अवध की रानियों के बीच चिकनकारी वर्क की साड़ियां और कुर्ते खूब लोकप्रिय थे. 

रानियों और शाही घरानों की महिलाओं के लिए चिकनकारी वर्क में सोने और चांदी के तार से कशीदेकारी की जाती थी. 

अवध की विरासत चिकनकारी वर्क की पहचान आज पूरी दुनिया में है और विदेशों में भी इसकी लोकप्रियता है.

रेशम और कॉटन के साथ आज चिकनकारी वर्क शिफॉन की साड़ियों पर भी किया जाने लगा है.