Jul 11, 2024, 08:35 PM IST

बारिश के मौसम में घर आ रही सीलन? अपनाएं ये आसान टिप्स 

DNA WEB DESK

मानसून का आगमन गर्मी से राहत तो देता है लेकिन कई परेशानियां भी साथ लाता है.

इन्हीं समस्याओं में से एक है घर में सीलन की समस्या.

सीलन से न सिर्फ दीवारों को नुकसान पहुंचता है बल्कि घर की खूबसूरती भी खराब होती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बारिश में घर को सीलन से बचा सकते हैं.

बारिश के मौसम में सबसे पहले घर में वॉटरप्रूफिंग करवा सकते हैं. ये सीलन से बचने के लिए काफी मदद करती है. 

बारिश का पानी छत और बालकनी से पाइप और नालियों के जरिए से नीचे जाता है.

अगर ये पाइप और नालियां ब्लॉक हो जाए तो पानी जमा हो सकता है और सीलन पैदा कर सकता है. ऐसे में इन पाइप और नालियों की सफाई करवाते रहें.

अगर छत में दरार है तो बारिश का पानी उसमें से रिसकर दीवारों में सीलन पैदा कर सकता है.

बारिश शुरू होने से पहले आप छत में आई दरारों को सीमेंट या वॉटरप्रूफ कंपाउंड से भरकर बंद कर सकते हैं.

अगर घर में पानी की टंकी है तो उसके आसपास के ड्रेनेज पाइप की नियमित जांच करवाएं. ताकि बारिश के दौरान उसमें पानी भरने से सीलन की समस्या न हो.

अगर दीवारों में पहले से ही सीलन की समस्या है तो आप एंटी-फंगल पेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.