Nov 17, 2024, 01:41 PM IST

अंडरआर्म की काली परत को हटा देगा ये व्हाइटनिंग पेस्ट

Ritu Singh

अंडरआर्म्स के काले होने के बाद स्लीवलेस कपड़े पहनना अवांछनीय हो जाता है. इसके अलावा, चौका लगाने के बाद शर्मिंदगी महसूस होती है.

अंडरआर्म्स के कालेपन के पीछे कई कारण होते हैं. पर्यावरण में बदलाव, शरीर में हार्मोनल असंतुलन, ब्लेड से शेविंग करना या भारी धूम्रपान के कारण अंडरआर्म्स काले होते हैं. 

 तो आइए जानते हैं अंडरआर्म्स का कालापन कम करने और स्किन को गोरा करने के लिए कैसे घर पर ब्लीचिंग क्रीम बनाएं.  

अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए मीठा सोडा, एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, टूथपेस्ट, नींबू या टमाटर का रस चाहिए. 

 एक बाउल में बेकिंग सोडा लें और उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं.फिर इसमें सफेद टूथपेस्ट, टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाएं. 

इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद पेस्ट बना लें.तैयार पेस्ट को बगलों में लगाने से पहले बगलों को अच्छी तरह धो लें.  

 फिर तैयार पेस्ट को बगलों में लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए रख दें.सूखने के बाद धीरे-धीरे पानी से मसाज करें और फिर पानी से धो लें.

 इस उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार करने से अंडरआर्म्स का कालापन कम हो जाएगा.