Jun 5, 2024, 09:09 AM IST

पैर-हाथ की ये परेशानी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का है संकेत

Ritu Singh

कोलेस्ट्रॉल के लक्षण कभी-कभी टांगों और बांहों में भी देखे जा सकते हैं.

अगर आपके हाथ या पैर में कुछ दिक्कते महसूस हो रहीं तो समझ लें नसें खराब कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल से जाम होने लगी हैं.

नसों के जाम होने से ब्लड सर्कुलेशन स्लो या जब रुकने लगता है तो पैर के साथ हाथ में भी दिखने लगता है.

 ये बढ़ा स्तर हार्ट को नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ-पैर में क्या होने लगता है.

सुन्न होना- हाथ या पैरों और पंजों में सुन्नपन उच्च कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है.

चर्बी जा जमाव-पैरों और हाथों पर पीले रंग के उभार, चर्बी आदि खराब कोलेस्ट्रॉल के मुख्य लक्षण हैं.

दर्द-कोलेस्ट्रॉल पैर में दर्द, घुटने में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, पैर में सूजन और मांसपेशियों में ऐंठन का भी संकेत हो सकता है.

खुजली-पैरों में खुजली होना कभी-कभी कोलेस्ट्रॉल का संकेत भी हो सकता है.

घाव-कोलेस्ट्रॉल भी पैरों या टांगों पर घावों का एक लक्षण है जिन्हें ठीक होने में समय लगता है

क्रैक नाखून -भंगुर नाखून भी उच्च कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकते हैं.

चलने-फिरने में कठिनाई महसूस होना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है.