Jul 11, 2024, 01:08 PM IST

Monsoon में Uric Acid के मरीजों के लिए जहर हैं ये सब्जियां

Aditya Katariya

देशभर में मानसून की बारिश के साथ ही यूरिक एसिड के मरीजों की परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं.

यूरिक एसिड के बढ़ने से गठिया, जोड़ों में दर्द और सूजन जैसी कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

इस मौसम में कुछ खास सब्जियों का सेवन यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा सकता है. ऐसे में इन्हें खानें से बचना चाहिए.

मटर में भी प्यूरीन की भरपूर मात्रा होती है, जो यूरिक एसिड के मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है.

सेहत के लिए फायदेमंद बीन्स यूरिक एसिड के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. ये शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ा सकती हैं.

बैंगन में मौजूद प्यूरीन यूरिक एसिड के मरीजों के लिए खतरा पैदा कर सकता है. इसके सेवन से सूजन और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

पालक में प्रोटीन और प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, जिससे शरीर में यूरिक एसिड का स्तर तेजी से बढ़ सकता है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.