Aug 16, 2024, 09:22 AM IST

घर में गरीबी लाती हैं ये 5 चीजें, आज ही कर दें बाहर

Nitin Sharma

घर में रखी हर एक चीज सकारात्मकता और नकारात्मकता को प्रभावित करती है. यह व्यक्ति के भाग्य पर भी प्रभाव डालती है. 

वहीं घर में खराब या गलत दिशा में रखी चीजें वास्तु दोष प्रकट करती हैं. यह व्यक्ति की आर्थिंक स्थिति, स्वास्थ को खराब करने के साथ ही सफलता में बाधा बन जाती है. 

अगर आपके घर में भी ये 5 चीजें रखी हैं तो इन्हें तुरंत निकालकर बाहर कर दें. यह घर में क्लेश और तरक्की में बाधा बन सकती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बंद पड़ी घड़ी रखने से परिवार के लोगों का समय गलत चलने लगता है. उन्हें कारोबार में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

घर में कभी भी खराब सिलाई मशीन न रखें. इससे घर में राहु-शनि का प्रभाव बढ़ता है. इसके चलते परिवारजन का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है.

पुराने जंग लगे औजारों का घर में रखने से लड़ाई झगड़े और क्लेश बढ़ता है. परिवार में एकता नहीं रह पाती.

अलमारी में कभी भी पुराने कपड़े और बिस्तर नहीं रखने चाहिए. इससे जीवन में बुध ग्रह प्रभावित होता है और लाख मेहनत के बाद भी काम में सफलता नहीं मिलती.

पीतल के बर्तनों को हमेशा उजाले में रखें. अंधेरे में रखने से घर में शनि का प्रभाव होता है और परिवारजन शारीरिक समस्याओं का सामना करते है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)