Apr 20, 2024, 11:44 AM IST
आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ती छात्रों के बीच खूब फेमस हैं. वह अक्सर छात्रों को पढ़ने के साथ ही जिंदगी जीने से जुड़ी बातों के बारे में भी बताते हैं.
विकास दिव्यकीर्ती ने बताया है कि, अगर पढ़ते समय गर्लफ्रेंड की याद आती है तो क्या करना चाहिए. उनका जवाब ऐसा है कि हर कोई हैरान हो जाएगा.
जब विकास दिव्यकीर्ती सर से पूछा कि, पढ़ाई करते पर गर्लफ्रेंड की याद आने पर क्या करें, तो उन्होंने कहा मिल लो. अगर आप नहीं मिलेंगे तो याद में समय खराब करेंगे.
याद में समय खराब करेंगे और पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. आप गर्लफ्रेंड से मिल लें फिर याद नहीं आएगी और अच्छे से पढ़ाई करेंगे.
विकास सर ने यह भी कहा कि, यह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड दोनों के लिए हैं. याद इसलिए आ रही है क्योंकि आप कम मिले हैं. 10-20 बार मिल लें.
जब आप गर्लफ्रेंड से 10-20 मिल लेंगे तो याद नहीं आएगी. बता दें कि, विकास दिव्यकीर्ती सर के लाखों फॉलोअर्स हैं.
विकास सर की छोटी-छोटी बातों को लोग खूब फॉलो करते हैं. अधिकतर छात्र यूपीएससी की तैयारी के लिए उन पर भरोसा करते हैं.