Jun 13, 2024, 12:05 PM IST

Vikas Divyakirti ने पेरेंट्स को दिया गुरुमंत्र, ऐसे करें अपने बच्चों की परवरिश

Aman Maheshwari

कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि आईएएस के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति छात्रों को सिविल सर्विस की तैयारी कराते हैं.

वह मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी खूब फेमस हैं. विकास दिव्यकीर्ति सभी लोगों को लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं.

उन्होंने सभी पेरेंट्स को बच्‍चों की सही परवरिश करने को लेकर सलाह दी है. सभी पेरेंट्स को उनकी इस बात को मानना चाहिए.

वह कहते हैं कि, मां को अपने बच्चे से बेइंतहा प्‍यार करना चाहिए. मां को बच्चों से अनकंडीशनल लव करना चाहिए.

वहीं, पिता को अपने बच्चों से थोड़ा शक्ति से पेश आना चाहिए. मां का प्यार करना और पिता का सख्ती करना बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए जरूरी है.

पिता को अपने बच्चे से कंडीशनल लव करना चाहिए. इसका मतलब है कि 'बेटा ये काम करोगे, तो प्‍यार मिलेगा, नहीं तो नहीं मिलेगा'

बच्चा अच्छा करें, तो उसे प्‍यार दें, शाबाशी दें. ऐसा करने से उसे पता चलेगा की चीजें मुफ्त में नहीं मिलती हैं. मुझे कुछ परफॉर्म करना पड़ेगा.

बच्चे को इस बात का अहसास होना चाहिए कि, कुछ भी बिगड़ जाए मां तो मेरे साथ ही है. इससे वह मुसीबत में मजबूत रहेगा.

हालांकि, पिता से बच्चे को थोड़ा बहुत तनाव मिलता रहना चाहिए. इससे वो आगे बढ़ सकेगा. ऐसे में मां-बाप के प्‍यार में संतुलन रहता है.