Sep 17, 2024, 01:23 PM IST

इन लोगों से न दोस्ती अच्छी न बैर, Vikas Divyakirti ने बताया कैसे लोगों से रहें दूर

Aman Maheshwari

आईएएस इंस्टीट्यूट दृष्टि के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति छात्रों को पढ़ाने के साथ ही मोटिवेट भी करते हैं.

वह किताबी ज्ञान के अलावा जीवन से जुड़ी बातों के बारे में भी बताते हैं. उन्होंने बताया है कि, कैसे लोगों से दूर रहना चाहिए.

उन्होंने कबीर का दोहे के जरिए बताया कि कैसे लोगों से दोस्ती और बैर नहीं रखना चाहिए.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा 'रहिमन ओछे नरन सो, बैर भली न प्रीत काटे चाटे स्वान के, दोउ भांति विपरीत'

इसका अर्थ है कि, ओछे किस्म के लोगों से दोस्ती और बैर नहीं रखना चाहिए. इन लोगों से दूर रहने में ही भलाई होती है.

ऐसे लोगों से संबंध बनाना ऐसे होता है जैसे कुत्ते के चाटने से भलाई नहीं होता है लेकिन काटने से हानि होती है.

आपकी भलाई इसी में है ओछे लोगों से दूर रहें. बता दें, विकास दिव्यकीर्ति छात्रों को पढ़ाने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी फेमस हैं.