Nov 7, 2024, 02:22 PM IST

मान लें Vikas Divyakirti की सलाह, अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 बातें

Aman Maheshwari

विकास दिव्यकीर्ति पूर्व सिविल सेवक और शिक्षक हैं. वह यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस के संस्थापक हैं.

बता दें कि, विकास दिव्यकीर्ति मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी बहुत ही प्रसिद्ध हैं. वह अपनी बातों से बच्चों और बड़ों सभी को मोटिवेट करते हैं.

उन्होंने पेरेंट्स को भी कुछ सलाह दी हैं जो उन्हें माननी चाहिए. अपने बच्चों को सभी को इन 5 बातों को सिखाना चाहिए.

यह बातें बच्चों जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगी. चलिए आपको विकास दिव्यकीर्ति की इन बातों के बारे में बताते हैं.

बच्चों को दूसरों का सम्मान करना सिखाना चाहिए. उन्हें छोटे या बड़े सभी का सम्मान करना सिखाएं.

अपने बच्चे को विनम्रता और प्यार से बात करना सिखाना चाहिए. बच्चे को प्यार की भाषा का महत्व समझाएं.

जीवन में कई बार हार का सामना करना पड़ता है. अपने बच्चों को हार का सामना करना और इसे स्वीकार करना सिखाएं.

हमेशा ही बच्चों को शेयरिंग की आदत सिखानी चाहिए. शेयरिंग करना अच्छी बात होती है. बच्चे को शुरू से ही इसकी आदत डालें.

बच्चा गलती करें तो उसे मारने की बजाय समझाएं. ऐसे में बच्चा अपनी गलती मान लेगा. वरना बच्चा गलती छिपाता है. जो गलत है. बच्चे को गलती मानना सिखाएं.