Nov 14, 2024, 02:11 PM IST

Vikas Divyakirti ने बताया, पढ़ते समय सताने लगे प्यार, तो क्या करें?

Aman Maheshwari

विकास दिव्यकीर्ति पूर्व में सिविल सेवक रह चुके हैं. वह यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट के संस्थापक हैं.

वह छात्रों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें मोटिवेट भी करते हैं. इसके साथ ही छात्रों के जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के बारे में बताते हैं.

उन्होंने एक बार बताया था कि, अगर पढ़ते समय गर्लफ्रेंड की याद आने लगे तो क्या करना चाहिए. इस बारे में विकास दिव्यकीर्ती कहा कि, याद आने पर मिल लेना चाहिए.

अगर स्टूडेंट को गर्लफ्रेंड की याद आए तो उसे गर्लफ्रेंड से मिल लेना चाहिए. मिलने के बाद आपको उनकी याद नहीं आएगी.

ऐसा ही लड़कियों के लिए भी हैं. उन्हें भी याद आने पर प्यार से मिल लेना चाहिए.

पढ़ाई के समय प्यार को याद करने पर आप इसमें ज्यादा टाइम खराब करेंगे. इससे अच्छा है आप अपने प्यार से मिल लें.

जब आप 2 से 4 बार अपनी गर्लफ्रेंड से मिल लेंगे फिर आपका मिलने का मन नहीं करेगा. इसके बाद आप मन लगाकर पढ़ाई कर सकते हैं.