Jul 3, 2024, 09:57 AM IST

Vikas Divyakirti से जाने बच्चे से क्यों नहीं रखनी चाहिए ज्यादा उम्मीदें

Nitin Sharma

विकास दिव्यकीर्ति पूर्व आईएएस अफसर होने के साथ ही यूपीएससी के कोच हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति स्टूडेंट्स को पढ़ाने के साथ ही उन्हें मोटिवेट भी करते हैं. वह बच्चों के पालन पोषक को लेकर भी माता पिता को कई टिप्स देते हैं. 

विकास दिव्यकीर्ति की मोटिवेशनल कोट्स और उनकी वीडियो खूब वायरल होती रहती हैं. 

इन्हीं में से एक में विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि किसी भी माता पिता को अपने बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए. 

विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं बच्चे को सहज रहने दें. वह जरूर कुछ न कुछ अच्छा कर लेगा. बहुत योग्य बच्चे भी जनरल रूप से माता पिता का सहारा नहीं बन पाते हैं. 

दिव्यकीर्ति कहते हैं कि ऐसे बच्चे मा​ता पिता को मनी ऑर्डर तो भेजते हैं, लेकिन उन्हें वह प्यार और सम्मान नहीं दे पाते.

दिव्यकीर्ति के अनुसार, जो थोड़े कम योग्य बच्चे होते हैं. वह अपने ​माता पिता का हमेशा साथ देते हैं. ऐसे में हर किसी के लिए खुशी की अलग वजह है.

आपका बच्चा अगर आपके साथ है. तब भी आप खुश रहेंगे. दिव्यकीर्ति कहते हैं कि इसलिए बच्चों पर दबाव न बनाये. बहुत ज्यादा ​उम्मीदें न थोपे. 

बच्चों की किसी दूसरे से तुलना न करें. अगर किसी का बच्चा 99 प्रतिशत ला रहा है तो लाने दें. अपने बच्चे को सपोर्ट करें और उसे आगे बढ़ाये. उसे नीचा न दिखाये.