Apr 19, 2024, 02:58 PM IST

हेयर कलर लगाते ही दिखने लगते हैं सफेद बाल? तो आजमा लें ये टिप्स महीनों काले रहेंगे बाल

Ritu Singh

कई बार हेयर कलर डाई बालों पर लगाते ही 2 से 3 दिन में उतर जाती है और वापस से सफेद बाल चमकने लगते हैं.

इसके पीछे कलर लगाते समय और कलर धोने के बाद हुई गलती ही जिम्मेदार होती है.

चलिए आपको बताएं कि किन वजहों से बालों से कलर तुरंत उतर जाता है. और कैसे हेयर कलर लगाएं कि बाल लंबे समय तक काले रहें.

अगर आप बाल में कलर और डेवलपर का प्रपोरशन गलत लेंगे तो भी कलर हेयर से जल्दी उतर जाता है.

अगर बाल कलर करने के साथ ही शैंपू से धो देते हैं तो बाल से कलर उतर जाता है.

इसके साथ ही बार-बार शैंपू करने और तेल का यूज करने से भी कलर निकल जाता है.

अगर आप बालों पर लंबे समय तक कलर टिकाए रखना चाहते हैं तो डेवलपर से का डबल कलरेंट यूज करें. 

इसके अलावा कलर लगाने के बाद तेल की तरह पूरे बाल में उंगलियों से मसाज करें इससे बालों पर कलर अच्छे से जड़ तक चढ़ेगा.

कलर धोते समय शैंपू का यूज तुरंत न करें और कलर प्रोटेक्शन शैंपू ही यूज करें. इससे बाल में कलर लॉक रहेगा.

बालों में शैंपू का यूज कम कर दें और तेल भी कम से कम लगाएं.

आप कलर लगाने के बाद मेहंदी भी लगा सकेत हैं. इससे कलर और लॉक हो जाएगा.

ये उपाय आपके बालों में महीनों तक कलर जस का तस रखेंगे.