Aug 22, 2024, 12:19 PM IST

मुगल हरम में रानियां हर रात बदलती थीं ये चीजें

Ritu Singh

इटली के लेखक मनूची ने अपनी किताब 'मुगल इंडिया' में मुगल हरम के अंदर की कई बातें बताई हैं.

अकबर के समय में हरम बनाए गए और उसके बाद जहांगीर और उसकी संतानों के भी हरम थे.

इन हरम में हिंदू-मुस्लिम ही ही नहीं, ईसाई और यूनानी महिलाएं भी थीं,

हरम में मुगल शासक अपनी पसंदीदा रानियों के साथ वक्त गुजारते थे और कई बार कुछ रानियों को राजा के साथ दोबारा वक्त बीताने का मौका भी नहीं मिलता था.

लेकिन केवल मुगल शासक ही नहीं, रानियां भी हरम में खूब अय्याशी करती थीं, उनके शौक बहुत थे.

हरम में मुगल शासक के साथ रात बिताने के लिए रानियां न केवल खुद को आकर्षक बनाती थीं बल्कि...

रानियों को हर रात अपने शयन कक्ष की चादरे, कपड़े और गहने भी बदलने की आदत थी. 

इतना ही नहीं, जिन चीजों को ये एक बार इस्तेमाल करती थीं, दोबारा उसे छूती भी नहीं थीं.

इस्तेमाल की गई चीजों का इस्तेमाल उनकी दासियां करती थीं.