Apr 24, 2024, 06:24 AM IST

पुरुषों में ब्लड शुगर हाई होने पर दिखते हैं ये 10 असामान्य लक्षण

Ritu Singh

तो आइए देखें कि हाई ब्लड शुगर के क्या लक्षण हैं जिनसे पुरुषों को सावधान रहना चाहिए.

पुरुषों में यीस्ट संक्रमण, यूरेनरी ट्रैक संक्रमण और स्किन इंफेक्शन का बढ़ना.

हाई ब्लड शुगर से धुंधला या कम दिखना भी एक बड़ा कारण होता है.

हाई ब्लड शुगर स्तर त्वचा को शुष्क और खुजलीदार हो जाती है, 

पैरों की उंगलियों में फंगल इंफेक्शऩ का होना.

बार-बार पेशाब आना भी हाई ब्लड शुगर का संकेत है. 

अत्यधिक प्यास और भूख, थकान और कमजोरी डायबिटीज के लक्षण हैं.

वजन घटना और चिडचिड़ापन बढ़ना भी शुगर हाई होने का संकेत है.

हाथ-पैरों का सुन्न होना, पैरों में दर्द और पैरों में लगातार परेशानी रहना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. 

शीघ्रपतन, लिंग में तनाव की कमी भी शुगर हाई होने से होता है.

इनमें से कोई भी संकेत अगर आपको दिखे तो आप डॉक्टर से जांच करा दें.