Mar 30, 2024, 08:21 AM IST

घर के कोने-कोने से कॉकरोच भागेंगे, जान लें ये अचूक नुस्खा

Ritu Singh

कॉकरोच किसी बीमारी से कम नहीं हैं. वे जहां भी संभव हो पनपते हैं, बीमारी फैलाते हैं.

कॉकरोचों ने अगर घर में कहर मचा दिया है तो 6 अचूक नुस्खे हैं जो इन्हें कोने-कोने से बाहर निकाल सकते हैं.

सबसे पहले ये जान लें कि कॉकरोच यानी तिलचट्टे को क्या आकर्षित करता है?

कॉकरोच गंदी, नमीयुक्त परिस्थितियों में पनपते हैं. इसलिए उनके पनपने के लिए ये स्थितियां नहीं होनी चाहिए.

 चलिए जान लें कि कॉकरोचों के लिए घरेलू उपचार क्या हैं जिससे आपका घर तिलचट्टों से मुक्त हो सकता है.

बोरिक एसिड को बस कोनों और फर्शों पर थोड़ा सा छिड़कें और इसे ऐसे ही छोड़ दें. तिलचट्टे इसके संपर्क में आते ही मर जाते हैं. 

बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण एक प्रभावी कॉकरोच नाशक है और इन कीटों की वृद्धि को नियंत्रित करता है .

नमक का पानी और नीम ऑयल का स्प्रे कॉकरोचों को मारता है और दोबारा इन्हें घर में आने से रोकता है.

नमक का पानी और पुदीना तेल का स्प्रे भी कॉकरोच को घर से बाहर निकालने में कारगर है. 

कुछ तेजपत्तों को कुचल लें और उन्हें अपनी अलमारी में या जहां आप उन्हें अक्सर देखते हैं वहां छिड़क दें. कॉकरोच जान बचाकर भागेंगे.

 फ़ैब्रिक सॉफ़्नर को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रखें. जब भी आपको कोई कॉकरोच दिखे तो इस मिश्रण को सीधे उस पर छिड़कें दें.