Apr 18, 2024, 06:08 AM IST

पुरुषों के अंडकोष कैंसर का हैं ये 7 लक्षण

Ritu Singh

पुरुषों में वृषण यानी अंडकोष कैंसर के संकेत क्या होते हैं, चलिए जान लें.

अंडकोष का आकार बढ़ते जाना.

अंडकोष में दर्द रहित सूजन.

अंडकोष में गांठ, सूजन और दर्द 

पेट के निचले हिस्से में अस्पष्ट दर्द

जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द भी हो सकता है.

इसके अलावा असहनीय सिरदर्द, पैरों में तरल पदार्थ और बिना कारण वजन कम होने लगता है.

अगर आपको अंडकोष में बदलाव को साथ कुछ और दिक्कतें हो रही तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.