Nov 22, 2024, 02:24 PM IST

चाणक्‍य ने शराब और सत्ता के संबंध पर क्या कहा था?

Aditya Prakash

चाणक्‍य नीति के अनुसार शराब और सत्ता के बीच का संबंध ऐसा होता चाहिए कि सत्ता के द्वारा शराब प्रतिबंधित हो.

चाणक्‍य ने अर्थशास्‍त्र में ल‍िखा है क‍ि मद‍िरा पर शासन का न‍ियंत्रण रहना चाह‍िए.

चाणक्य नीति के मुताबिक शराब, मादक पदार्थ वगैराह का सेवन नहीं करना चाहिए. 

चाणक्य नीति के मुताबिक इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार शराब पीने, निरक्षर और मूर्ख व्यक्ति पृथ्वी पर भार समान होते हैं.

ऐसे लोगों का जीवन भी मृत्यु के बराबर होता है.

चाणक्य नीति कहती है कि युवाओं को शराब से दूर रहना चाहिए.