Jun 6, 2024, 08:03 AM IST

 हरम में मुगल शासकों को आकर्षित करने के लिए क्या-क्या जतन करती थीं रानियां

Ritu Singh

मुगल हरम में हजारों की तादात मे रानियां होती थीं और सभी में एक दूसरे से बेहतर दिखने की प्रतिस्पर्धा भी.

हर रानी चाहती थी की राजा उसकी ओर आकर्षित हों क्योंकि इससे कई तरह के फायदे भी होते थे.

मुगल शासक अपनी चहेती रानी को हरम में कई सुविधाएं, ओहदे देने के साथ घुमाने-फिराने भी ले जाया करते थे.

डॉ.आर.नाथ की किताब द प्राइवेट लाइफ़ ऑफ़ द मुगल्स में हरम के अंदर की कई बातें लिखी हैं, जो बताती  हैं कि...

हरम में  रानियां खुद को बनाए-संवारने और निखारने में लगी रहती थीं. इसके लिए वह कई जतन करती थीं.

आंखों को सुरमई बनाने के लिए मिट्टी के दीये में सरसों के तेल से काजल बनता था. वे सुरमें लगाती थीं, ताकी आंखे कातिल लगें.

अपने गर्दन को सुराहीदार बनाने के लिए घंटों उड़ती पतंग देखती थीं, इसके अलावा गर्दन की मालिश करती थीं.

अपने शरीर के कर्व्स को उभारने के लिए शहद और कमल के फूल के तने का रस पीती थीं. इससे उनका शरीर भरा-भरा होता था.

शरीर से खूशबू आती रहे इसलिए वह फूलों को शरीर पर रगड़वाती थीं और फूलों और इत्र के पानी से नहाती थीं.

बालों में ही नहीं, होठों को लाल करने के लिए भी मेहंदी लगाई जाती थी. फूलों के रस से तैयार लिपस्टिक लगाती थीं.

शरीर को छरहरा रखने के लिए हाई प्रोटीन जैसे मांस और उड़द की दाल का यूज ज्यादा किया जाता था क्योंकि ये पेट को लंबे समय तक भरा रखता था.

अनचाहे बालों को हटाने के लिए गर्म राख का प्रयोग होता था.