Oct 27, 2024, 12:54 AM IST

क्या है डिजिटल कंडोम, जिसके कारण मचा है तहलका

Kuldeep Panwar

कंडोम शब्द से तो आप सभी वाकिफ होंगे पर क्या डिजिटल कंडोम के बारे में भी सुना है? नहीं सुना है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

डिजिटल कंडोम को एक जर्मन कंपनी Billy Boy और एजेंसी Innocean Berlin ने मिलकर खास सामाजिक सुरक्षा के लिए लॉन्च किया है.

असल में डिजिटल कंडोम एक मोबाइल ऐप है, जिसे CAMDOM App कहते हैं, जो अपनी लॉन्चिंग के साथ ही बेहद पॉपुलर हो गई है. 

डिजिटल कंडोम का उद्देश्य शारीरिक संबंध बनाने के दौरान बिना सहमति के होने वाली ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग से सुरक्षा देना है.

शारीरिक संबंध बनाते समय ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग को स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लूटूथ से ब्लॉक किया जा सकता है.

यौन संबंध बनाते समय ऐप यूजर को अपना स्मार्टफोन अपने साथी के फोन के पास रखकर केवल एक वर्चुअल बटन स्वाइप करना होता है.

बटन स्वाइप करते ही वहां सभी कैमरे-माइक्रोफोन बंद हो जाते हैं. यदि कोई ब्लॉक उपकरण बिना बताए हटाते हैं तो अलार्म बज जाता है.

डिजिटल कंडोम ऐप की खास बात ये है कि इससे एक साथ कई डिवाइस ब्लॉक हो सकती हैं यानी गुप्त रिकॉर्डिंग से पूरी सुरक्षा मिल जाती है.