May 10, 2024, 06:51 AM IST

उम्र के अनुसार कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर?

Ritu Singh

हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर का सामान्य स्तर महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग होता है.

क्या आपको पता है कि कितना ब्लड प्रेशर होने पर हाई होता है और कितना लो कहलाता है. 

तो चलिए उम्र के अनुसार जान लें कि ब्लड प्रेशर का नार्मल रेंज क्या है.

हाई ब्लड प्रेशर तब कहा जाता है जब सिस्टोलिक - 130 से 139 mm Hg के बीच हो और डायास्टोलिक -90 mm Hg के बीच हो.

लो ब्लड प्रेशर तब कहा जाता है जब सिस्टोलिक - 90 mm Hg से कम  डायास्टोलिक - 60 mm Hg से कम हो.

सामान्य ब्लड प्रेशर का रेंज सिस्टोलिक - 120 mmHg और डायास्टोलिक - 80 mm Hg  होना चाहिए.

41 से 45 साल के बीच SBP (सिस्टोलिक ) 115.5 mm Hg और DBP (डायास्टोलिक) 78.5 mm Hg होना चाहिए. 

46 से 55 साल: SBP 119.5 mm Hg और DBP 80.5 mm Hg और 56 से 60 साल: SBP 129.5 mm Hg और DBP 78.5 mm Hg होना चाहिए.

वहीं, 61 से 65 साल: या उससे अधिक: SBP 143.5 mm Hg और DBP 76.5 mm Hg सामान्य माना जाता है.

महिलाओं में दिए गए रेंज में एक से 2 प्वाइंट कम होना चाहिए.