Aug 22, 2024, 08:15 AM IST

कलयुग की सबसे अच्छी बात क्या है? Jaya Kishori ने बताया

Aman Maheshwari

जया किशोरी मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जानी जाती हैं. उन्हें लाखों लोग फॉले करते हैं. वह लोगों को जीवन से जुड़ी बातो से लेकर धर्म कर्म की बाते बताती हैं. जिन्हें लोग अपने जीवन में अपनाते हैं.

ऐसे ही जया किशोरी ने कलयुग के बारे में बताया है. उन्होंने राजा परीक्षित की कहानी बताते हुए कलयुग की सबसे अच्छी बात बताई.

वह कहती हैं कि, कलयुग की आयु 4 लाख 32 हजार वर्ष है और अभी तक सिर्फ 5 हजार से कुछ अधिक वर्ष ही हुए हैं.

जया किशोरी अर्जुन के पोते और अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित की कथा बताती हैं. वह कहती हैं पहली बार कलयुग को राजा परीक्षित ने देखा था.

राजा परीक्षित ने नदी के तट पर एक बैल और गाय को देखा था. बैल धर्म और गय धरती माता के प्रतीक के तौर पर बताई गई है.

तब उन्होंने दोनों को आपस में निर्दयी संसार के बारे में बात करते सुना. उन्होंने कलयुग के बारे में अधर्म, पाप, झूठ, चोरी और कपट, दरिद्रता की बातें सुनी.

एक काला व्यक्ति यानी कलयुग दोनों को मारने आता है. तब राजा परीक्षित कलयुग को मारने के लिए दौड़े. तब कलयुग ने बताया है कि, मेरे अंदर कई अवगुण हैं लेकिन एक अच्छा गुण भी है.

कलयुग की अच्छी बात यह है कि, इस युग में भगवान को पाने के लिए लम्बे यज्ञ, हवन और पूजा आदि करने की जरूरत नहीं है. भगवान नाम और हरी नाम जाप से ही मुक्ति पा सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.