Oct 8, 2024, 10:51 PM IST

लड़कियों को किस उम्र तक कर लेनी चाहिए शादी

Rahish Khan

शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें दो दिलों का मिलन जिंदगी भर के लिए होता है.

शादी को लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते हैं. उन्हें समझ नहीं आता वह कब शादी करें.

भारत में कानूनी तौर लड़की 18 साल और लड़का 21 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं.

आजकल की जनरेशन अपने हिसाब से शादी करती है. लेकिन वह थोड़े कन्फ्यूज रहते हैं.

लड़कियों की शादी की बात करें तो  25 से लेकर 30 तक विवाह कर लेना चाहिए.

लड़कियों अगर खुद को शादी के लिए तैयार पाती हैं तो इस उम्र के बीच कर लेनी चाहिए.

क्योंकि इसके बाद बच्चे, घर, नौकरी प्रमोशन आदि चीजों जीवन व्यस्त हो जाता है.

इतना ही नहीं 30 की उम्र के बाद सेक्स लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है.कपल्स बेबी प्लानिंग में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है.