May 14, 2024, 01:59 PM IST

पढ़ाई करने के लिए कौन-सा टाइम है सबसे बेस्ट? Vikas Divyakirti सर से जानें

Aman Maheshwari

विकास दिव्यकीर्ती सर यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि के संस्थापक है. वह अक्सर छात्रों को पढ़ने और जीवन से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं.

सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक वीडियो में वह पढ़ने के टाइम के बारे में बता रहे हैं कि पढ़ने के लिए कौन सा समय अच्छा होता है.

विकास सर का कहना है कि, छात्र को अपने नेचर के हिसाब से पढ़ाई करनी चाहिए. स्टूडेंट को जब अच्छा लगता है वह उस समय पढ़ाई कर सकता है.

उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया कि, कई छात्र निशाचर प्रवृत्ति के होते हैं यानी जिन्हें रात में पढ़ना पसंद होता है. अगर आपको रात में पढ़ाई करना पसंद है तो रात में पढें.

अगर आप मुर्गा प्रवृत्ति के हैं यानी सुबह पढ़ना पसंद करते हैं तो सुबह उठकर पढ़ाई करें. इसमें कोई तनाव वाली बात नहीं है.

हालांकि जो छात्र रात में पढ़ाई करते हैं उन्हें एग्जाम के दिनों में उठने में दिक्कत हो सकती है. ऐसे में एग्जाम के समय पर अपना रूटीन बदल लेना चाहिए.

अगर आप परीक्षा से कुछ दिन पहले अपना शेड्यूल बदल लेंगे तो एग्जाम के लिए जागने में परेशानी नहीं होगी. यानी की आप अपने हिसाब से कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं.