Jul 14, 2024, 08:41 AM IST

कितने मैच्योर हैं आप? ऐसे पहचानें

Ritu Singh

परिपक्वता उम्र से नहीं मापी जाती बल्कि ये अनुभव के जरिए इंसान में डवलप होती है.

आपका मैच्योरिटी लेवल कम है या ज्यादा, इसे कुछ तरीकों से जाना जा सकता है. अगर आपमें ये खूबियां हैं तो आप परिपक्व माने जाएंगे.

मैच्योर लोग समय को अधिक गंभीरता से लेते हैं.

वे ज़िम्मेदारियों को स्वीकार करते हैं.

वे अपने ही नहीं, आपके काम को गंभीरता से लेते हैं.

वे मतभेदों का सम्मान करते हैं. वे कभी मतों के आधार पर मनभेद नहीं करते, बल्कि तर्क पर विचार करने वाले होते हैं.

मैच्योर लोग मे सुनने की कला खूब होती है और जरूरत पर बोलते हैं.

 वे जवाब देने से पहले सोचते हैं और पक्षपात नहीं करते. 

 वे आत्म-सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

वे अधिक समझौता करते हैं और उनका  सकारात्मक दृष्टिकोण होता है.

वो पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशन को कभी मिक्स नहीं करते.