Aug 7, 2024, 07:52 AM IST

आखिरी मुजरे के बाद भी तवायफें ये तीन काम नहीं कर सकती थीं

Ritu Singh

तवायफों की कुछ रस्में उनके लिए किसी दर्द से कम नहीं थीं. उनकी लाइफ में अंतिम मुजरा सबसे ज्यादा कष्टदाई होता था लेकिन... 

इससे भी ज्यादा दिक्कत तवायफों को ये थी कि वह अंतिम मुजरे के बाद जब किसी एक वयक्ति के लिए समर्पित होती थीं तो भी...

3 चीजों को इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं और ये उनकी रस्म का ही हिस्सा माना जाता था.

लाखों-करोड़ों पाने के बाद भी उनको अपनी शरीर पर 3 चीजे लगाने या डालने की अनुमति नहीं थी.

तवायफ की बोली लगने के बाद वह एक ही मर्द के लिए समर्पित होती थी लेकिन फिर भी वह 3 चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं.

लेखिका सबा दीवान ने अपनी किताब में बताया है कि इसमें सिंदूर से लेकर मंगलसूत्र और हल्दी तक शामिल थी.  ये तीन चीजें तवायफ अपने शरीर पर नहीं छू सकती थीं.

ये रस्म इसलिए बनी थी क्योंकि ये तीनों चीजें सुहाग और शुभ चीज मानी गई है और विवाहित महिलाओं के लिए होते हैं.

इसलिए तवायफों को इन चीजों के इस्तेमाल की मनाही होती थी.