Oct 10, 2024, 10:01 AM IST

जब रतन टाटा ने उड़ाया था अमरेकिन फाइटर जेट प्लेन

Ritu Singh

रतन टाटा का जीवन बहुत सामान्य लेकिन उनके काम बहुत अद्वतीय रहे हैं. आज भले वो हमारे बीच नहीं लेकिन उनके योगदान और काम हमेशा हमें बेहतर करने को प्रेरित करेंगे.

रतन टाटा का एक दिलचस्प किस्सा आपको बता रहे हैं. जब एक कर्मचारी की जान बचाने के लिए रतन टाटा खुद विमान उड़ाने के लिए तैयार हो गए थे.

इतना ही नहीं वह पहले ऐसे भारतीय थे जिन्होंने 69 साल की उम्र में अमेरिकन फाइटर जेट को उड़ाया था.

उनके गुरु देश के पहले लाइसेंस प्राप्त पायलट जेडी टाटा ही थे.  रतन टाटा एक ट्रेंड पायलट थे और उनके पास विमान उड़ाने का लाइसेंस था

पहला किस्सा अगस्त 2004 का है जब पुणे में टाटा मोटर्स के एमडी प्रकाश एम तेलंग की तबीयत खराब होने पर उन्हें तुरंत मुंबई ले जाने की सलाह दी गई थी,

रतन टाटा को जब ये पता चला तो वह कंपनी की प्लेन उड़ाने जा रहे थे तभी एयर एंबुलेंस मिल गई थी.

दूसरा वाक्या है जब 2011 की थी रतन टाटा ने बेंगलुरु एयरशो में बोइंग के F-18 सुपर हॉर्नोट विमान में उड़ान भरी थी.

तीसरा और सबसे बड़ा वक्या ये था कि रतन टाटा ने साल 2007 में अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 में उड़ान भरी थी. तब वह 69 साल की उम्र में अमेरिकी विमान उड़ाने वाले सबसे बुजुर्ग भारतीय नागरिक थे.

 रतन टाटा को विमान उड़ाने का शौक विरासत से ही मिला था. उनके गुरु और चाचा जेआरडी टाटा देश के पहले लाइसेंसधारक पायलट थे. 

जेआरडी टाटा ने पहली बार कराची से बंबई तक हवाई जहाज उड़ाया था.