Apr 18, 2024, 12:11 PM IST

बिना हेयर डाई के इन आयुर्वेदिक जड़ियों से काले करें बाल

Ritu Singh

केवल मेहंदी और इंडिगो के पेस्ट से ही बाल काले नहीं होते हैं. कई आयुर्वेदिक जड़ियां भी बाल काला करती हैं.

आज आपको उन आयुर्वेदिक जड़ियों के बारे में बताएंगे जो सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कर सकती हैं.

कुछ लोगों को मेहंदी और इंडिगो से स्कैल्प में खुजली होने लगती है लेकिन ये जड़ियां आसानी से बिना नुकसान बाल काला करती हैं.

जटामासी में नेचुरल हेयर डाई वाले तत्व होते हैं. इसके पाउडर को पानी में भीगा कर बाल में लगाना शुरू कर दें.

इसके अलावा भृंगराज में भी नेचुरल कालापन होता है जो बालों को काला करने का काम करता है.

कलौंजी जिसे मंगरैल भी कहते है लिनोलिक एसिड से भरा होता है और ये ब्लैक-पिगमेंट कोशिकाओं की कमी रोक कर बाल काला करने में मदद करता है.

काली हल्दी का पाउडर भी बाल को काला करने काम करता है.

आप चाहें तो इन सारी ही जड़ियों को पीसकर एक पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों पर लगाना शुरू कर दें.