Jul 14, 2024, 02:35 PM IST

भारत के इस शहर में मीट-मछली खाना अपराध है, जानिए क्यों?

Ritu Singh

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में भारत का ही एक शहर है जहां मीट-मछली खाना कानूनी रूप से प्रतिबंधित है.

गुजरात के भावनगर जिले का पालिताना शहर दुनिया का पहला शहर है जहां मांसाहारी भोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित या अवैध है.

इतना ही नहीं, इसने मांसाहार को रोकने के लिए पशु वध को गैरकानूनी घोषित करने का कानून भी बनाया है.

गुजरात के भावनगर जिले का पालिताना शहर दुनिया का पहला शहर है जहां मांसाहारी भोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित या अवैध है. यहां  पशु हत्या को दंडनीय अपराध माना जाएगा.

इस कानून के आने से शहर के लगभग 250 कसाईयों की नौकरियाँ चली गईं। उनकी दुकान बंद है.

घटना की शुरुआत शहर में 200 जैन भिक्षुओं के विरोध प्रदर्शन से हुई. जैन मुनियों के लगातार विरोध के बाद कानूनन मछली और मांस खाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पालिताना शहर - यह जैनियों का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. गुजरात में स्थित है. पलिताना भी जैनियों के तीर्थ स्थलों में से एक है.

शत्रुघ्नया पहाड़ी के किनारे स्थित इस शहर को जैन मंदिर शहर के रूप में भी जाना जाता है. शहर में 400 से अधिक मंदिर हैं. इनमें सबसे प्रसिद्ध आदिनाथ मंदिर है.

राजकोट शहर में भी मांसाहारी भोजन की बिक्री पर नियंत्रण रखने का आदेश दिया गया है, गुजरात के वडोदरा, जूनागढ़, अहमदाबाद में भी जारी किए गए.