हिंदू बेगम के लिए 3 दिन नॉनवेज छोड़ देता था ये मुगल शासक
Ritu Singh
मुगल काल में कई शासकों ने हिंदु राजकुमारियों से निकाह किया था.
लेकिन एक मुगल शासक ऐसा भी था जो अपनी हिंदू बेगम के लिए हफ्ते में 3 दिन नॉनवेज ही नहीं खाता था.
इतना ही नहीं धीरे-धीरे ये शासक हर गुरुवार- शुक्रवार और रविवार के साथ हर महीने की पहली तारीख, मार्च का पूरा महीना और फिर अक्टूबर के पूरे महीने नॉनवेज नहीं खाता था.
अबुल फ़ज़ल ने अपनी किताब आईन-ए-अकबरी में लिखा है कि अकबर ही वो शासक था जिसने हफ्ते में तीन दिन नॉनवेज नहीं खाता था.
अकबर इन दिनों वह केवल दही और चावल का सेवन किया करता था.
यही नहीं, अकबर की तरह जहांगीर हर रविवार और गुरुवार को मांस से परहेज किया करता था.
बता दें कि जहांगीर की पत्नी भी हिंदू थी और शायद वह भी अपनी हिंदू बेगम के लिए ही नॉनवेज नहीं खाता था.
इतना ही नहीं, आम लोगों को भी इस दिन मांस न खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.