Jun 18, 2024, 09:40 AM IST

इस पीली चीज से सफेद बाल हो जाएंगे काले, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

Aman Maheshwari

आजकल सफेद बालों की समस्या आम बात है लेकिन इन्हें काला करना उतना ही मुश्किल है. ऐसे में लोग इसके लिए हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं.

हेयर कलर से सफेद बालों को कुछ समय के लिए छिपा सकते हैं लेकिन इसका असर खत्म होते ही बाल फिर सफेद नजर आने लगते हैं.

ऐसे में सफेद बालों को जड़ों से काला करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. हल्दी से आप सफेद बालों को आसानी से काला कर सकते हैं.

आप कच्ची हल्दी को पीसकर एक कटोरी नारियल के तेल में मिलाएं. इसे हल्की आंच पर पका लें. ठंडा होने के बाद बालों पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.

एक कप पानी में एलोवेरा जेल और हल्दी को मिक्स करें. इसका अच्छे से मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. अब इससे अपने बालों पर स्प्रे करें.

बालों के लिए अंडा काफी लाभकारी होता है. इसका इस्तेमाल कई तरह से बालों में किया जाता है. हल्दी और अंडा मिक्स करके इसका हेयर मास्क बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे बनाने के लिए 2 अंडे, 2 चम्मच शहद और 2 चम्मच हल्दी पाउडर को मिक्स करें. इसे बालों की जड़ों में लगाएं और सूखने के बाद सिर धो लें.

हल्दी का शैंपू बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए हल्दी, शहद और दूध को मिलाकर बालों को धोएं. इन सभी उपायों से बालों को काला कर सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.